Surprise Me!

कानपुर: Google गोल्डन बाबा को मिली जान से मारने की धमकी

2020-03-07 3 Dailymotion

google-golden-baba-received-threats-over-phone

कानपुर। गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। गोल्डन बाबा ने मामले की शिकायत कानपुर के एसपी क्राइम राजेश यादव के की है। गोल्डन बाबा के अनुसार उन्हें विदेश के नंबर कॉल की गई और फिरौती में 20 लाख रुपए मांगे है।