Surprise Me!

Maharashtra Budget: राज्य के लोगों को 80% नौकरियां, विधायकों का फंड बढ़ा | Quint Hindi

2020-03-08 48 Dailymotion

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 6 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार ने पिछले साल बारिश से हुई फसल बर्बादी का सामना कर रहे किसानों के मुआवजे को मंजूर नहीं किया. केंद्र ने केवल 956 करोड़ रुपये मंजूर किए थे इसलिए हमने केंद्र की मदद की बजाए खुद किसानों की मदद करने की पहल की.''