Surprise Me!

corona: निकलो ना बेवजह, क्यों कि...

2020-03-29 205 Dailymotion

चूरू. बेवजह सड़क पर घूमने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने शहर में गश्त की। सीओ सिटी सुखविन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी शहर की गली-मोहल्लों में घूमी। गश्त के दौरान कई मोहल्लों में लोग समूह बनाकर बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि पुलिसकर्मियों को देखकर लोग घरों में भाग गए। इसमें क्यूआरटी का जाप्ता भी साथ रहा।