Surprise Me!

ratlam railway video

2020-04-08 225 Dailymotion

रतलाम। रेल मंडल के डीजलशेड ने मंडल मुख्यालय पर आईसुलेटेड किए जा रहे ९ यात्री डिब्बों में लगने वाले १०० ऑक्‍सीजन सिलेंडर के लिए स्टैंड बनाने की शुरुआत कर दी है। रेलवे अस्पताल ने इन डिब्बों के लिए १०० ऑक्‍सीजन सिलेंडर खरीदी के ऑर्डर जारी कर दिए है। यह ऑक्‍सीजन सिलेंडर आने के बाद ट्रेन को मंत्रालय के निर्देश पर रवाना किया जाएगा। इन सब के बीच मंडल में अब तक फु टपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्‍पेंसर मशीन को अब तक सात स्थान पर लगा दिया है।