Surprise Me!

लोग कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं, इस तरह हो रहे टेस्ट, गुजरात में मरीजों की संख्या 300 पार, VIDEO

2020-04-10 1 Dailymotion

watch-video-67-new-cases-in-gujarat-total-crosses-300-mark

राजकोट। गुजरात में अब 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 100 मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 58 मरीज अहमदाबाद के हैं। बताया जा रहा है कि, इस शहर में इतने मरीजों की पुष्टि कल दोपहर को हुई। इसके अलावा अन्य नए मरीजों में 5 राजकोट के हैं, जो जंगलेश्वर क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं, वडोदरा स्थित नागरवाड़ा क्षेत्र के सैयदपुरा में कल रात 17 मरीज मिले।