Surprise Me!

vid-20200406-wa0029_6EZVWlMI_iMTV

2020-04-16 119 Dailymotion

देवगढ़. लॉकडाउन के चलते समूचा औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ है। एक तरह से सबकुछ ठप पड़ा है। कई दिनों से कल-कारखाने बंद होने से मशीन खराब हो रही हैं, वहीं मजदूर भी पलायन कर चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बाद इन उद्योगों को फिर से खड़ा करना व्यवसाइयों के समक्ष एक बड़ी चुनौती होगी। राजसमंद जिला मार्बल व्यवसाय में अग्रणी है और यहां से देश-विदेश में माल निर्यात होता है। क्षेत्रीय विधायक व निर्यातक सुदर्शनसिंह राव से इस संबंध में राजस्थान पत्रिका संवाददाता मोहित माहेश्वरी से विस्तृत बातचीत हुई तो कई सारे बिन्दु उभर कर सामने आए। प्रस्तुत है प्रमुख अंश