Surprise Me!

video_2020-04-20_19-11-39

2020-04-20 199 Dailymotion

कैमोर थानान्तर्गत ग्राम बड़ारी में सुबह 9 बजे 7 मजदूर गंजबासौदा विदिशा से पैदल पहुंचे। लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। ग्रामीणों ने इनकी सूचना ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को दी। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, सरपंच, सचिव, ग्राम कोटवार और आशा कार्यकर्ता ने इन्हे गांव के बाहर रोककर रखा। इसकी जानकारी थाना प्रभारी कैमोर एवं संबंधित उच्च अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग को दी।