Surprise Me!

लॉकडाउन: पुलिस और PAC के जवानों में अयोध्या में हुआ टकराव, एसएसपी ने बैठाई जांच

2020-04-23 1 Dailymotion

dispute-between-police-and-pac-jawans-in-ayodhya

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार को पीएसी और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ। पीएसी जवानों ने एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई कर अपने दो साथियों को छुड़ा ले गए। दरअसल, रौनाही के आरडी इंटर कॉलेज में कैंप कर रही पीएसी वाहिनी के दो जवानों लॉकडाउन के बीच सुचितागंज बाजार में सामान लेने निकले थे, पुलिस उन्हें आम नागरिक समझ थाने ले आई। सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर ने पहले थाने पर फोन किया, मगर माकूल जवाब न मिलने पर अपने दर्जनों पीएसी जवानों के साथ थाने में घुस गए।