Surprise Me!

Khalnayak: साल के अंत में सनका तानाशाह, अमेरिका के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन पर गिरेगी किम जोंग की खतरनाक मिसाइल

2020-04-24 127 Dailymotion

साल के अंत में दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से सनक गया है. अमेरिका ने किम जोंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया की सैटेलाइट से ली गई कुछ तस्वीरें जारी की है जो बताती है सनकी किम जोंग जल्द ही दुनिया को एक खतरनाक तोहफा देने वाला है. किम जोंग उन की नजर अमेरिका के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन पर टिकी हुई है. तो वहीं किम की सनक से जापान में डर का माहौल बन गया है. एक तरफ जहां किम जोंग पर कंगाली छाई हुई है तो दूसरी ओर तानाशाह को अमेरिका पर मिसाइल दागने की सनक है.