Surprise Me!

KarwaChauth 2019 Special-2: चांद के हुए दीदार, सुहागिनों ने पूरा किया करवाचौथ का व्रत

2020-04-24 168 Dailymotion

करवा चौथ के चांद के दीदार हो चुके है. शादीशुदा महिलाएं करवाचौथ पर व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है. और उनकी इसी कामना को पूरा करने चांद ने अपने दीदार सुहागिनों को करा दिया है. दिल्ली, पटना, अमृतसर, मुंबई के अलावा देश भर में करवाचौथ का चांद नजर आ चुका है. चांद देख महिलाएं अपने पतियों के साथ मिलकर चांद को अर्घ्य देकर अपना उपवास पूरा कर रही हैं.