Surprise Me!

सूरमा बेचने वाले ने बना डाली हाईटेक बाइक, एक आवाज से हो जाती है स्टार्ट और ATM से देती है पैसे

2020-04-24 10 Dailymotion

बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद ने बिना किसी डिग्री और ट्रेनिंग की ऐसी हाइटेक बाइक बना डाली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.सईद ने एक ऐसी बाइक का निर्माण किया है जिसमें कई तरह की सुविधाएं हैं. उन्होंने इस बाइक का नाम टार्जन रखा है. उनकी ये बाइक उनके एक आवाज से स्टार्ट हो जाती है. देखिए ये खास खबर. पेशे से वो एक सूरमा बेचने वाले है लेकिन उनके पास हुनर किसी डिग्रीधारी से कम नहीं है.