Surprise Me!

Excl.: CRPF कांस्टेबल रघुनाथ ने आतंकियों से लिया लोहा

2020-04-24 0 Dailymotion

आतंकियों से अकेले लोहा लेने वाले जाबांजCRPF कांस्टेबल रघुनाथ घट को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत की। बहादुर जवान ने कहा, 'यह हादसा सुबह 4:30-5 के करीब हुआ। मुझे जब पता चला की यह आतंकी है तब मैं सामने गया हुए उनको ललकारा। अगर ये लोग कैंप के अंदर चले जाते तो बहुत नुकसान हो जाता।