Surprise Me!

CAA पर भिड़े नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर, चापलूस कहने पर खेर ने शाह को बताया Frustrated

2020-04-25 1 Dailymotion

नागरिकता काननू पर देशभर में जहां बवाल हो रहा है. वहीं बॉलीवुड के दो लेजेंडरी एक्टर्स के बीच भी विवाद छिड़ गया है. अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर कहा था. वहीं अब अनुपम खेर ने भी उनके इस कमेंट करारा जवाब दिया है.