Surprise Me!

JNU Violence: दिल्‍ली पुलिस की ज्‍वाइंट सीपी शालिनी सिंह करेंगी JNU हिंसा की जांच,

2020-04-25 1 Dailymotion

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर पर छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आग्रह पर परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हिंसक झड़प में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) देवेंद्र आर्य ने आईएएनएस से कहा, "विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमसे आग्रह किया, इसके बाद पुलिस टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया." उधर, दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह के नेतृत्‍व में स्पेशल टीम गठित कर जांच का जिम्‍मा सौंपा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से घटना की रिपोर्ट तलब की है.