Surprise Me!

Maharashtra: मुंबई में NCP, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक शुरू, मंत्रिमंडल पर चर्चा

2020-04-28 0 Dailymotion

भले ही सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को आए अंतरिम आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया हो. इसके साथ ही भले ही लग रहा हो कि एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार न सिर्फ बनेगी, बल्कि पूरे पांच साल चलेगी तो यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी. ऐसा लग रहा है कि कुछ मसलों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इसकी वजह डिप्टी सीएम को लेकर एनसीपी सांसद मजीद मेमन और कांग्रेस नेता बालासाहब थोराट के विरोधाभासी बयान हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र की नई सरकार का फॉर्मूला तय हो गया है और शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के मंत्रियों की संख्या निर्धारित की जा चुकी है.