Surprise Me!

police constable

2020-05-01 1 Dailymotion

रतलाम. दिल में अगर कुछ मदद करने की चाह है तो कोई भी संकट आपको इसके लिए आपको रोक नहीं सकता है। इस कहावत को चरितार्थ किया है रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक घनश्याम दडिंग ने। बेच नंबर 1154 वाले इस आरक्षक ने मानवता की जो मीसाल पेश की है, वो बिरली है। सरकार ने इनको ड्यूटी लगाते हुए मध्यप्रदेश राजस्थान की बॉर्डर पर मजदूरों को बस से लेने भेजा था, वापसी में जब पता चला की मजदूरों को रोटी का संकट है तो बस में सवार सभी मजदूरों को 500 - 500 रुपए दे दिए। कुल 30 मजदूरों को मिलाकर 15 हजार रुपए दिए गए।