Surprise Me!

video_2020-05-01_20-01-29

2020-05-01 156 Dailymotion

जिला अस्पताल में भर्ती महिला सीता सिंह के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हरकत में आया नगर निगम अमला सफाई व सेनेटाइज व्यवस्था को और दुरुस्त किया है। पॉजिटिव महिला जहां-जहां पहुंची वहां पर विशेष सेनेटाइज व सफाई कराई गई। नगर पालिक निगम कटनी कावसजी वार्ड वंशकार बस्ती में सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सहित अन्य गलियों की सड़कों एवं नालियों की सफाई सहित नगर के अन्य वार्डो की सडकों एवं नालियों की सफाई कराई गई।