Surprise Me!

#Rewa अखिलेश कुमार पटेल का पार्थिव शरीर चौथे दिन गृह ग्राम गोंदरी पहुंचा || shaheed

2020-05-13 9 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रीवा के लाल अखिलेश कुमार पटेल का पार्थिव शरीर चौथे दिन गृह ग्राम गोंदरी पहुंचा...जिनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.... बता दे कि अखिलेश पटेल LOC के पास ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान हिमस्खलन होनेसे अखिलेश पटेल समेत दो जवान शहीद हो गए.अखिलेश के शहीद होने की खबर पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. शहीद जवान का पार्थिव देह आज 4 दिन बाद गांव पहुंचा...जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा