Surprise Me!

coronavirus lockdown : special train came with jodhpur people

2020-05-13 432 Dailymotion

पूना से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम 4:50 पर पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉम पर रूकी। एक-एक कर यात्रियों को जिलावार नीचे उतारा गया। इस दौरान किसी की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए तो किसी ने धरती चूम घर आने की खुशी का इजहार किया। कई यात्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।