Surprise Me!

#Bhopal राजधानी भोपाल में 2 माह के लिए धारा 144 लागू हो गई || Section 144

2020-05-15 1 Dailymotion

अयोध्या मामले को लेकर एक तरफ मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है तो संवेदनशील जिला होने के कारण राजधानी भोपाल में 2 माह के लिए धारा 144 लागू हो गई है.........अब शहर में समूह में लोगों के एकत्रित होने या किसी समुदाय के प्रति प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा..... इसके साथ ही थाने में सूचना दिए बिना कोई भी व्यक्ति अपने मकान में किरायेदार या पेडंगगेस्ट भी नहीं राख पाएगा..... होटल, लॉज, धर्मशाला और ऐसे ही किसी स्थान पर रुकने वालों के पहचान पत्र और जानकारी हर रोज थाने में देनी होगी......साथ ही कलेक्टर ने सावंजनिक स्थानों पर बिना अनुमति होने वाले आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है..... हालांकि इस दौरान धार्मिक, सामाजिक व पारंपरिक आयोजन हो सकेंगे