Surprise Me!

RATLAM : कोरोना वाइरस के चलते रँगपंचमी पर गेर का आयोजन नही

2020-05-15 2 Dailymotion

"रतलाम में 34 वर्ष में तीसरी बार रँगपंचमी पर गेर का आयोजन नही हो रहा है। कोरोना वाइरस के चलते कलेक्टर ने पूर्व में जारी सभी अनुमति को निरस्त कर दिया।
वर्ष 1986 में पहली बार गेर निरस्त हुई थी जब होली के दिन एक दुर्घटना में एक ही परिवार के 19 सदस्य मारे गए थे।
दूसरी बार 1993 मे गेर को अनुमति राममंदिर आंदोलन के तनाव के चलते नहीं मिली थी।
अब तीसरी बार ऐसा हुआ है जब रतलाम में रंगारंग गेर नहीं निकलेगी"