Surprise Me!

NASA Solar Minimum 2020 जानिए सूर्य के लॉकडाउन का धरती पर क्या पड़ेगा असर

2020-05-16 1 Dailymotion

दुनिया में एक तिहाई आबादी के घरों में कैद रहने की वजह से न केवल पर्यावरण शुद्ध हुआ बल्कि ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए जिम्मेदार गैसों का उत्सर्जन भी घट गया है। लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी चिंता नासा के वैज्ञानिकों ने जताई है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सूर्य की सतह पर होने वाली घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से कमी दर्ज की है। साइंटिफिक भाषा में इसे सोलर मिनिमम कहा जाता है। एक तरह से इसे सूरज का लॉकडाउन में चले जाना कहा जा सकता है।
#NASASolarMinimum2020 #SolarMinimum #SunLockdown