Surprise Me!

जनपद में चल रहे है 08 क्वॉरेंटाइन सेंटर :DM जसजीत कौर।

2020-05-16 7 Dailymotion

शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में 8 क्वॉरेंटाइन सेंटर चल रहे हैं उन्होंने बताया कि जो बॉर्डर से लोग पैदल चल कर आते हैं यूपी राज्य के उन्हें रखा जा रहा है और जो लोग अन्य प्रदेशों से जनपद में आते हैं। जो जनपद शामली के निवासी हैं वहां उनको रुकवाया जाता है जिसके बाद उनको राशन किट देकर रवाना किया जाता है उन्होंने बताया कि वहां पर खाने-पीने और मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है।