Surprise Me!

हुंडई को मई माह में मिली 2,500 कार बुकिंग

2020-05-21 387 Dailymotion

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद हुंडई ने अपने शोरूम खोलने शुरू कर दिए हैं और कंपनी ने करीब 2,500 कारों की बुकिंग भी मई 2020 में मिल गयी है. कंपनी के करीब 35 प्रतिशत डीलरशिप देश भर में खोले जा चुके है तथा कुल 1,600 नई कारों की डिलीवरी भी की जा चुकी. हुंडई की लॉकडाउन 4.0 में हो रही बिक्री के बारें में अधिक पढ़े.