Surprise Me!

CAA हिंसा: एएमयू छात्र नेता फरहान जुबेरी गिरफ्तार, एसपी सिटी की गाड़ी पर किया था पथराव

2020-05-29 2 Dailymotion

caa-violence-amu-student-leader-farhan-zuberi-arrested-by-aligarh-police

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में बीते साल 15 दिसंबर की रात सीएए व एनआरसी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो उन पर पथराव किया था। इस मामले में वांछित चल रहे छात्र नेता फरहान जुबेरी को घटना के साढ़े पांच माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरहान पर 12 मुकदमे कायम हैं। जिनमें से एक मामले में फाइनल रिपोर्ट, चार में जार्चशीट व सात की जांच चल रही है। फरहान मास्टर ऑफ सोशल वर्क का छात्र है। वह बदायूं का रहने वाला है।