Surprise Me!

Coronavirus जानिए क्यों पीछे है कोरोना वायरस टेस्टिंग में भारत

2020-06-02 124 Dailymotion

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अगर कहीं सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो है दुनिया की महाशक्ति कहा जाने वाला देश अमरीका। यहां 18 लाख केस है और एक लाख पांच हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। वैसे यूरोप में भी इस वायरस का कहर कम नहीं रहा। ब्रिटेन स्पेन, इटली जैसे देशों को इस वायरस ने बड़ा दर्द दिया। इन सब में एक सबसे अहम बात यह है कि जो देश कोरोना केस के मामले में ऊपर हैं वहां प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सैंपल टेस्टिंग भी अच्छे रेट में की गई है, जबकि भारत में कई गुना कम टेस्ट होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना मामलों की टेस्टिंग के लिहाज के भारत बहुत पीछे है।
#Coronavirus #CoronavirusTest #Covid19News