Surprise Me!

video_2020-06-04_20-11-13

2020-06-05 109 Dailymotion

प्रशासनिक अफसरों की बेपरवाही और ट्रंसपोर्टर की लापरवाही से करोड़ रुपये का गेहूं मनमानी की भेंट चढ़ गया है। बुधवार की रात और गुरुवार को दिन में हुई बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है। यह मनमानी किसी गांव के खरीदी केंद्र में नहीं बल्कि शहर से चंदकिलोमीटर दूर समर्थन मूल्य पर बनाए गए खरीदी केंद्र कैलवारा-चाका में हुई है। बारिश में अकेले इस केंद्र में 14 हजार 628 क्विंटल गेहूं जिसकी कीमत 2 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये है जो पूरी तरह से भीग गया है।