Surprise Me!

आस्‍ट्रेलिया के PM ने किया बड़ा ऐलान, IPL 2020 पर संकट के बादल

2020-06-14 18 Dailymotion


आईसीसी ने भले T20 विश्‍व कप पर अभी तक कोई फैसला न लिया हो, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि T20 विश्‍व कप अपने तय समय पर अक्‍टूबर में ही होगा. आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसी बातें कह दी हैं, जिससे विश्‍व कप की संभावनाएं और मजबूत होती हूई दिख रही हैं. आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्रिकेट स्‍टेडियम में लोगों के जाने पर से पाबंदी हटा ली है. लेकिन शर्त ये है कि जिस स्‍टेडियम की क्षमता 40 हजार दर्शकों की है, वहां पर मात्र दस हजार लोग ही जा सकेंगे.
#IPL2020 #T20WorldCup #Australia