Surprise Me!

14 पिस्टल सहित 3 तस्कर एसटीएफ की गिरफ्त में

2020-06-19 11 Dailymotion

 उज्जैन। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ विपिन माहेश्वरी द्वारा एसटीएफ इकाइयों को संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उज्जैन गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एसटीएफ इकाई उज्जैन द्वारा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दिनांक 19 जून 2020 को मुखबिर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ इंडिका विस्टा कार में सवार होकर इंगोरिया से उज्जैन की ओर आ रहे हैं इस सूचना परपर एक्टिव हुई एसटीएफ उज्जैन यूनिट द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित धरमबड़ला तिराहे पर नाकाबंदी कर इंडिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 14 सीबी 3178 को रोककर उसमें सवार तीनों संदिग्धों जिनके नाम गोपाल पिता रूपचंद्र दीवान 40 साल निवासी बालागंज गांधी चौराहा मंदसौर, प्रकाश पिता लक्ष्मणदास सिंधी 54 साल निवासी राम टेकरी मंदसौर, आत्माराम पिता कोडूमल विशवानी 55 वर्ष निवासी राम टेकरी मंदसौर होना बताया। पूछताछ में तीनों में से गिरोह के मुख्य सरगना गोपाल दीवान ने कार के पीछे की सीट के नीचे छुपाकर रखी गई 11 पिस्टलों के बारे में बताया। वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद 3 पिस्टलें एसटीएफ द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर से बरामद की गई हैं।