Surprise Me!

video_2020-06-20_10-19-01

2020-06-20 403 Dailymotion

कुंवारिया. जिला परिषद राजसमंद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने रामपुरिया गांव में जब सरपट तगारियां उठाना शुरू किया तो एक बारगी ग्रामीण महिलाएं भी उन्हें निहारती रह गईं। इससे उनमें भी दुगुना जोश दिखाई देने लगा। रामपुरिया व दौलतपुरा नरेगा कार्य स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची निमिषा की बातों से भी ग्रामीण महिलाएं काफी प्रभावित नजर आईं। हालांकि सीओ पूरे मनोयोग से महिला श्रमिकों का हौसला बढ़ा रही थी, पर उस दौरान एक कार्मिक बोतल लिए साथ चलता नजर आया। गुप्ता ने महिला श्रमिकों को कार्य के दौरान अनुशासन व सामाजिक दूरी की पालना करने का आग्रह किया।