Surprise Me!

Sushant singh को भुला नहीं पा रहीं अंकिता-रिया, गम में डूबी

2020-07-16 332 Dailymotion

सुशांत सिंह के निधन को एक माह हो गया है। उन्होंने पिछले माह 14 जून को फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक माह होने पर भी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। सुशांत के निधन को एक माह होने पर अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती ने इमोशनल पोस्ट लिखी।