Surprise Me!

#Crispy spicy sweet corn bhel, #चटपटी मसालेदार स्वीट कॉर्न भेल,

2020-07-17 1 Dailymotion

स्वीट कॉर्न भेल बनाने हेतु हमें स्वीट कॉर्न के दाने चाहिए।इन्हें पानी मे उबाल लें। अब पिक्चर अनुसार एक कटोरी कॉर्न हेतु एक बर्तन में दो चम्मच कॉर्न स्टार्च व तीन चम्मच लेते है अब इसमे स्वादानुसार नमक व मिर्ची मिला कर घोल बना लेते है । अब इसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न को दाल कर अच्छे से कोटिंग कर लेते है जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है। अब इन कोटिंग किये गए स्वीट कॉर्न को किसी भी खाने के तेल में तल लेते है । अब इन्हें एक कटोरी में ले कर नमक ,मिर्च, कटी हुई प्याज व कटी टमाटर को मिला कर परोसिए। रेसिपी पसंद आये तो शेयर ,लाइक व सब्स्क्रिरायब करे व बेल आइकॉन जरूर दबाये।