मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी आज हमारे बी" /> मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी आज हमारे बी"/>
Surprise Me!

"हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है"- राहत इंदौरी का वो शेर जो CAA विरोध का नारा बन गया

2020-08-11 302 Dailymotion

मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी आज हमारे बीच नहीं रहे। अमरीका में एक साहित्य कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत की गई एक लाइन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और भारतीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में प्रदर्शकारियों के लिए बुलंद आवाज बनी और खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर राहत इंदौरी ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि यह देश किसी व्यक्ति विशेष, पार्टी या धर्म की संपत्ति नहीं है। इसे उन्होंने शायरी के जरिए लोगों के बीच रखते हुए कहा था कि "सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।"