Since Mumbai Indians and Chennai Super kings, Winning toss has been curse for every IPL captain. Those captain who won toss, they got defeated by opposition. MS Dhoni won toss and match in very first match against Mumbai Indians. But, Since then MS Dhoni played two more match and even he won toss but got defeated by opposition.
युएई में इस बार आईपीएल का आयोजन हो चूका है. और ये टूर्नामेंट एक अलग ही टेम्पलेट पर चल रहा है. पहला मुकाबला छोड़ दो तो उसके बाद सात मैच खेले गए हैं. और उन सातों मुकाबलों में जिस कप्तान ने टॉस जीता है. उसकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ जिस कप्तान ने टॉस जीता, उन्हें मैच में भी जीत मिली. धोनी ने उस मुकाबले के बाद दो मैचों में और टॉस जीते हैं. पर नतीजा हार में मिला. इस बार आईपीएल में टॉस हारना शुभ माना जा रहा है.
#IPL2020 #UAE #MSDhoni