Surprise Me!

Navratri 2020: पूरे देश में देवी का स्वागत, मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे

2020-10-19 4 Dailymotion

'या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:' आज से पावन पर्व शारदीय नवरात्रि का त्योहार प्रारंभ हो चुका है. इसी के साथ मां दुर्गा अपने भक्तों के घर सिंह पर सवार होकर पधारेंगी. नवरात्रि 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक सभी भक्त माता रानी की पूजा-अर्चना में लीन रहेंगे. मंदिर, पंडालों से लेकर घरों तक में नवरात्र की धूम और रौनक रहेगी.
#navratri2020 #Navratripooja #Navratripoojavidhi