Surprise Me!

लखीमपुर खीरी में आज मिले 03 कोरोना पॉजिटीव, एक व्यक्ति की हुई मौत

2020-11-17 6 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। जिले में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 783 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो सभी नेगेटिव हैं। वही 01 अन्य लैब से, 02 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (01+02)=03 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही एक संक्रमित व्यक्ति की लखनऊ में मृत्यु हो गई।तहसील सदर : 03 अद्यतन जानकारी-कुल केस : 6922, रिकवरी :6680, एक्टिव केस : 165, मृत्यु : 77।