Surprise Me!

MDH के धर्मपाल गुलाटी के अंतिम लम्हों का वीडियो वायरल, अस्पताल में गाया यह देशभक्ति गीत

2020-12-04 94 Dailymotion

मसाला ब्रांड MDH के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी (98) का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। धर्मपाल गुलाटी काफी दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो अस्पताल का है जहां वो इलाज के लिए एडमिट हुए थे। इस वीडियो में बीमार होने के बावाजूद भी उनका जोश और उत्साह कम नजर नहीं आ रहा। उनका देश प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस वायरल वीडियो में भी उनका देश के प्रति प्रेम नजर आ रहा है।