Surprise Me!

भारत में बिना Insurance के दौड़ती है 57% गाड़ियां, जानिए क्यों जरूरी है इंश्योरेंस ? Motor Insurance

2020-12-11 636 Dailymotion

Motor Insurance: भारत में गाड़ी खरीदने वाले हर शख्स के लिए वाहन बीमा यानी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है. फिर चाहे कार खरीदें या बाइक/स्कूटर या कोई कमर्शियल गाड़ी. बिना बीमा के सार्वजनिक स्थल पर मोटर व्हीकल चलाना, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार एक दण्डनीय अपराध है. लेकिन इसके बावजूद हमारे देश में करोड़ों की संख्या में वाहन बिना इंश्योरेंस के चल रहे हैं. सवाल ये है जब इंश्योरेंस फायदे का सौदा है तो इससे कतराना क्यों है ?

#MotorInsurance #Insurance #MotorVehicleAct