Surprise Me!

इरफान खान की आखिरी फिल्म 'The Song of Scorpions' 2021 में होगी रिलीज

2020-12-29 1 Dailymotion

इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘पैनोरामा स्पॉटलाइट’ के निर्माता एवं निर्देशक’ अभिषेक पाठक ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस फिल्म को दर्शकों को भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देने के रूप में पेश करेंगे। ’’ ‘पैनोरामा एंड 70एमएम’ ही फिल्म को 2021 की शुरुआत में भारत में रिलीज करेगा। फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। अभिनेता इरफान का 54 साल की उम्र में इस साल अप्रैल में निधन हो गया था। वह फिल्म में ऊंट के व्यपारी की भूमिका में नजर आएंगे।