Surprise Me!

VaccineMaitriConclave: श्रीलंका ने जताया भारत की वैक्सीन पर विश्वास, देखें श्रीलंका से रसिका जायोकड़ी Exclusive

2021-01-20 30 Dailymotion

VaccineMaitriConclave: पड़ोसी देशों के प्रति हमेशा उदारता दिखाने वाले भारत ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर 'पड़ोसी पहले' की भावना का उदाहरण पेश किया है. भारत ने मंगलवार को एलान किया कि बुधवार से छह देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की जाएगी. यह वैक्सीन इन देशों को अनुदान सहायता के रूप में दी जाएगी. सबसे पहले वैक्सीन पाने वाले देशों में भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश और सेशेल्स शामिल हैं. वहीं श्रीलंका ने भी भारत की वैक्सीन पर विश्वास जताया है 
#PmModi #Coronavaccine #SriLanka #Pmmodioncoronavaccine#VaccineMaitriConclave