Donald Trump Exit: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर आख़िरी बार व्हाइट हाउस (White House) को छोड़ दिया है. वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. व्हाइट हाउस छोड़ते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भावुक संबोधन में कहा, 'हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया'74 वर्षीय ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन से Marine One पर सवार हुए यहां से वे ज्वॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए उड़ान भरी. यहां से वे Air Force One पर सवार होंगे.अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस को छोड़ने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को अपना स्थायी आवास बनाएंगे.
#DonaldTrump #WhiteHouse #JoeBiden