Surprise Me!

Churu Gangwar : प्रदीप स्वामी समेत 4 की हत्या की इनसाइड स्टोरी, क्यों याद आया अजय जैतपुरा हत्याकांड?

2021-02-06 1,466 Dailymotion

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास पुलिस थाना इलाके के गांव ढाणी मौजी में शुक्रवार शाम को गैंगवार हुई है, जिसमें चार लोगों की जान गई है। मृतकों में प्रदीप स्वामी भी शामिल है, जो पंचायत समिति सदस्य का पति है। वारदात के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। वहीं, गांव ढाणी मौजी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।