Surprise Me!

Riteish Deshmukh Birthday: 41 के हुए एक्टर, ये हैं उनके करियर के 5 बेस्ट रोल

2021-02-22 1 Dailymotion

Riteish Deshmukh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को हुआ था. आज वो 41 साल के हो गए हैं. उन्होंने आर्रकिटेक्चर की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2003 में तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थीं. इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी. दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी. उनके दो बेटे भी हैं. रितेश के जन्मदिन पर जानते हैं उनके अब तक के करियर के 5 बेस्ट रोल के बारे में...