Surprise Me!

ये है Mumbai का पहला Home System Auto-Rickshaw, वॉश बेसिन, चार्जिंग पॉइंट सहित ये हैं सुविधाएं

2021-02-22 0 Dailymotion

एक ऑटो ड्राइवर ने मुंबई ( Mumbai) का पहला होम सिस्टम ऑटो रिक्शा (Home System Auto Rickshaw) बनाया है. सत्यवान गीते के ऑटो में आपको बहुत सी सुविधाएं मिल जाएंगी. इसमें वॉश बेसिन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पौधे और डेस्कटॉप मॉनिटर है. सत्यवान वरिष्ठ नागरिकों को 1 किलोमीटर तक अपने ऑटो में मुफ्त सवारी भी देते हैं. सत्यवान का कहना है कि वो ऐसा लोगों की सुविधा के लिए करते हैं.