Surprise Me!

Chandrayaan 2: NASA ने कहा Vikaram Lander की हुई थी 'हार्ड लैंडिंग', जारी की तस्वीरें

2021-02-22 0 Dailymotion

Chandrayaan 2: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने चंद्रयान 2 के लैंडिग की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. तस्वीरों के आधार पर NASA का कहना है कि यहां लैंडर विक्रम की हार्ड लैंडिंग हुई थी. ये हाई रेजॉलूशन तस्वीरें NASA के लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर कैमरा के जरिए खींची गई हैं. NASA ने बयान जारी कर कहा कि हो सकता है लैंडर विक्रम छाया में छुपा है. लैंडर विक्रम 7 सितंबर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था.