Surprise Me!

सलसलाई में परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों की चेकिंग, एक वाहन को किया जप्त

2021-02-24 24 Dailymotion

शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज 10 वाहनों को चैक किया गया। चेकिंग के दौरान एक पुरोहित बस क्रमांक MP09 FA 2142 को बिना टैक्स चुका है चल रही थी जब्त किया गया।थाना सलसलाई की अभिरक्षा में जब्त कर रखा गया एवं उक्त वाहन का मालिक के द्वारा कागदा सही दिखाने के बाद ही वहां उनको थोड़ा जाएगा नहीं तो उक्त कार्रवाई की जाएगी। जानकरी लगते ही संचालकों में मचा हड़कंप कई उन वाहनों तो अपना रूप ही चेंज कर दिया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।