Surprise Me!

7 सालों में दोगुना हुई LPG सिलेंडर की कीमत, 450% बढ़ा सरकार का Tax Collection | LPG Price Hike

2021-03-11 21 Dailymotion

LPG Cylinder Price has doubled in Seven Years: केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Sarkar) आने के बाद से लेकर अब तक, 7 सालों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylender) की कीमत दोगुनी हो चुकी है... 2014 में 410 रुपये का मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर अब 819 रुपये में मिल रहा है...इस दौरान रसोई गैस पर आम लोगों को मिलने वाली सब्सिडी गई सो अलग...अगर कोई मुनाफे में है तो तेल कंपनियां और सरकार क्योंकि पिछले 7 सालों में पेट्रोलियम पदार्थों से होने वाले टैक्स कलेक्शन में साढे चार गुना की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है...