Surprise Me!

बरसाने की होली में बरसे लड्डू FULL VIDEO | Barsane Ki Holi FULL VIDEO VIRAL | Boldsky

2021-03-23 1,543 Dailymotion

श्व प्रसिद्ध लठामार होली के लिए राधारानी के महल (बरसाना) से निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर राधा की सहचरी कान्हा के घर (नंदगांव) पहुंच गईं। नंदगांव में लठामार होली का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है। इसकी खबर बरसाना पहुंची तो राधारानी के गांव में उल्लास छा गया। खुशी मनाते हुए राधारानी मंदिर में कई कुंतल लड्डू लुटाए गए। प्रसाद रूपी इन लड्डूओं पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। बरसाना में 23 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होगा। इसके लिए श्रीजी महल से बाकायदा राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी, इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचती हैं। निमंत्रण रूपी गुलाल को समाज में वितरित किया जाता है। नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाता है। महोत्सव में स्थानीय ग्वाल और राधारानी की सखियां होली के रसियाओं पर लोकनृत्य करते हैं। इसके बाद सखियों को आदर सत्कार के साथ विदा किया जाता है। देखें बरसाना की होली में बरसे लड्डू का पूरा वीडियो ।

#BarsanaKiHoliFullVideo