Surprise Me!

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से सरकार मालामाल, 6 सालों में 300% बढ़ा खजाना | Excise Duty on Petrol - Diesel

2021-03-24 2 Dailymotion

Central Excise Duty on Petrol- Diesel: पेट्रोल-डीजल की महंगाई से परेशान देश के सामने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुलासा किया है कि पिछले छह साल में इसके टैक्स कलेक्शन में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार में पेट्रोल पर साल 2014-15 में एक्साइज ड्यूटी के जरिये 29,279 करोड़ रुपये और डीजल पर 42,881 रुपये इकट्ठा किए थे. चालू वित्त वर्ष ( 2020-21) के पहले दस महीनों में सरकार का पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कनेक्शन बढ़ कर 2.94 लाख करोड़ रुपये हो गया है.