Surprise Me!

डीएपी की बढ़ी कीमतों पर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा II योगी सरकार को याद दिलाया ये वादा !

2021-03-25 1 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्‍य में डीएपी के रेट बढ़ाए जाने पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने ट्वीट किया, ' भाजपा राज में किसानों पर दोगुनी मार! किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं, लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है, क्योंकि डीएपी के दाम में 300 रुपये तक की वृद्धि हो चली है.'इसके साथ सपा प्रमुख ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार बंद कर बढ़े हुए दामों को वापस ले. बता दें कि महंगे डीजल-पेट्रोल और बिजली से यूपी के किसान पहले से परेशान हैं और ऐसे में सरकार द्वारा डीएपी की कीमतों में रुपये 300 की वृद्धि करना किसनों के मुसीबत बन सकता है. यही नहीं, इस बहाने विपक्ष राज्‍य सरकार को घेर सकता है.